आज गुरु नानक देव जी की जन्म जयंती के पावन अवसर एक ऐसे गुरुद्वारे के दर्शन करिए जहां गुरु नानक देव जी स्वयं पधारे थे और इसी स्थान से ऐतिहासिक मक्का की यात्रा पर निकले थे।
इस गुरुद्वारे की दीवारों पर उनके हाथ द्वारा लिखित उपदेश आज भी देखे जा सकते हैं। गुजरात के सूदूर पश्चिमी तट पर बना ये गुरुद्वारा श्रद्धालुओं के लिए महातीर्थ है। तो आप भी दर्शन कीजिए। गुरु नानक देव जी को अनेकों अनेकों नमन। वाहे गुरु।