माँ नैना देवी

आज माँ दुर्गा का पांचवा नवरात्र है और अपनी सीरीज़ के अंतर्गत आज आपको मैं हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर ज़िले में स्थित माँ दुर्गा के 51 शक्ति पीठों और नौ देवियों में एक माँ नैना देवी के मंदिर ले कर चल रहा हूँ। माना जाता है, की माँ दुर्गा के यहाँ नयन (नेत्र) गिरे थे जिसकी वजह से इस स्थान का नाम नैना देवी पड़ा।

दिल्ली से रात्रि ग्यारह बजे हिमाचल एक्सप्रेस ले कर आप अगले दिन सुबह सात बजे नंगल डैम स्टेशन पहुँच कर आगे सड़क मार्ग द्वारा एक घंटे में यहाँ पहुँच सकतें हैं। वैसे दिल्ली से सड़क मार्ग से यहां की दूरी 350 किलोमीटर है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए रोप वे भी लगा रखा है। पहले तीर्थ यात्रियों को यहां तक पहुंचने के लिए करीब सवा किलोमीटर का पहाड़ी मार्ग पैदल चल कर आना होता था। मुख्य मंदिर परिसर में माँ नैना देवी के अलावा गणेश जी व काली माता की मूर्तियां भी स्थापित हैं। प्रति वर्ष लाखों श्रद्धालु यहां नमन करने पहुंचते हैं। दर्शनों के बाद हमने यहाँ लंगर स्थल पर लंगर का सेवन भी किया।

यहाँ पहुँचने के लिए हमें भाखड़ा नंगल डैम के बीच से हो कर जाना पड़ता है। यानि एक दिन में आप दो खूबसूरत जगहों का दीदार कर सकते हैं। फिर सोच क्या रहें है। अपने बैग पैक कर लीजिये और निकल जाइये इस यादगार यात्रा पर।

जय माता दी।

Leave a Reply