मित्रों आज भारत माता के एक ऐसे महान सपूत की पुण्यतिथि है जिन्होंने अंग्रेज़ो से जलियांवाला बाग़ हत्या कांड का बदला लेना अपने जीवन का एक मात्र लक्ष्य बना लिया और इस कांड के रचनाकार अंग्रेज़ अफसर माइकल ओड वायर की हत्या कर भारत वासियों को गौरान्वित किया। भारत माता के इस सिपाही का नाम था उधम सिंह।
आज ही के दिन यानी की 31 जुलाई 1940 को उनको अंग्रेजी हुकूमत ने फाँसी पर चढ़ा दिया। उनके जीवन पर एक वीडियो बनाया है जो मुझे लगता है हर भारत वासी को देखना चाहिए और जानना चाहिए ऐसे विरले और जुनूनी क्रांतिकारी के बारे में। जय हिंद।