आज सुबह लखनऊ से ये फ़ोटो प्राप्त हुआ। अमर शहीद कैप्टेन मनोज कुमार पाण्डेय, परमवीर चक्र (मरणोपरांत) कारगिल युद्ध के पिता श्री गोपी चंद पाण्डेय और उनके छोटे भाई श्री मनमोहन पाण्डेय हाथ में उनकी चित्रावली थामे हुए।
इस शूरवीर के पराक्रम की स्मृतियों को संजो कर रखना हम सभी का सामूहिक दायित्व है, आइए इसका निर्वाह करें।
जय हिंद।