भारत माता के महान खिलाडी – मिल्खा सिंह जी की जन्म जयंती

आज भारत माता के महान खिलाडी मिल्खा सिंह जी की जन्म जयंती है, अपने कर्मों से सदैव ही हम सभी को वो प्रेरित करते रहेंगे. उनसे मिलना मेरे लिए सपना साकार होने जैसा था । वर्ष 2018 में चंडीगढ़ में उनके आवास पर हुई भेंट में उन्होंने बताया कि वो अविभाजित भारत के डेरा ग़ाज़ी खान के अद्दु नामक स्थान से हैं और उन्हें ये जान कर अति प्रसन्नता हुई जब मैंने उन्हें बताया कि मेरे पिता जी का जन्म भी डेरा ग़ाज़ी खान में हुआ था। यानि कि हमारे दोनों परिवार एक ही जगह से हैं। मिल्खा सिंह जी से वैसे तो मेरी ये दूसरी मुलाकात थी, लेकिन उनके घर में बैठ कर रूबरू हो कर ढेर सारी बातें करना मुझे जीवन भर की स्वर्णिम यादें दे गया। घर में लगी यादगार तस्वीरों से एक एक तस्वीर के बारे में उन्होंने विस्तार से बताया। मेरे बच्चों को दिया स्नेह मैं कभी भूला नही पाऊंगा। इस सुअवसर पर मैंने उनको चरण वंदन करके आशीर्वाद लिया। मेरा ये स्वप्न था कि एक दिन मिल्खा सिंह जी से निजी तौर पर मुलाकात करूँ और उनका आशीर्वाद ग्रहण करूँ, सौभाग्यशाली हूँ कि मुझे ये अवसर प्राप्त हुआ। अपनी पुस्तक “एक भारतीय की जापान यात्रा” में अपने टोक्यो प्रवास के दौरान मैंने मिल्खा सिंह का स्मरण किया है और उनके द्वारा दर्ज विश्व रिकार्ड्स का भी उल्लेख किया है। सही मायनों में मिल्खा सिंह जी एक जीवंत मिसाल हैं- जी तोड़ मेहनत की, साहस और दृढ़ निश्चय की। ऐसी महान शक्सियत को मेरा नमन। https://youtu.be/owSD1JXPQQ4

Leave a Reply