भारत के इतिहास कि महत्वपूर्ण घटना

कल, यानि कि, 13 अप्रैल को जलियांवाला बाग़ के बलिदान के 100 वर्ष पूरे हो रहें हैं। मन में कई दिनों से ये कसक उठ रही थी कि आज की युवा पीढ़ी या कहें कि बच्चों को भारत के इतिहास कि इतनी महत्वपूर्ण घटना से कैसे अवगत करवाऊँ।

फ़िर सोचा, कि इस गाथा को एक कॉमिक्स के रूप में बच्चों के लिए ले कर आऊँ, ताकि उनका इस घटना से साक्षात्कार सरलता से हो सके। ईश्वर की कृपा से और आप जैसे मित्रों के सहयोग से इस पुस्तक विमोचन 13 अप्रैल को ही दिल्ली में हो रहा है।

आप सभी आमंत्रित हैं। जय हिंद।

Leave a Reply