आज समय है एक शूरवीर को नमन करने का जिन्होंने आज के दिन यानि की 18 जुलाई 1948 को भारत माता की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दे दिया। इनका नाम था, कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह शेखावत।
वर्ष 1947-48 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में पीरू सिंह साहब जो राजपूताना राइफल रेजिमेंट के थे उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर के टिथवाल क्षेत्र में थी जहां उन्होंने अपने अदम्य साहस का परिचय दिया और रण भूमि में दुश्मन सेना के छक्के छुड़ा दिए। अत्यंत गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद वो दुश्मन पर हैंड ग्रेनेड फैंकते रहे और उनके बंकरों को बर्बाद कर दिया। इस असाधारण वीरता के प्रदर्शन के लिए उन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।
ऋणी राष्ट्र की ओर से इस अमर शहीद को शत शत नमन।
जय हिन्द।