12 अगस्त 1948 को एक ऐसी घटना हुई थी जिसने सभी हिन्दुस्तानियों का सर गर्व से ऊँचा कर दिया. लंदन के वेम्बली स्टेडियम में एक लाख से ज्यादा दर्शक साँस रोक कर ग्रीष्मकालीन ओलंपिक्स के हॉकी के फाइनल मैच को देखने एकत्रित हुए थे. ज्यादातर दर्शक ब्रिटेन के थे, हो भी क्यूँ नहीं, आख़िरकार, उनका अपना देश यानी की इंग्लैंड इस फाइनल में खेल रहा था. इंग्लैंड की टक्कर एक ऐसे देश के साथ हो रही थी जिसे उसने करीब 200 वर्षों तक ग़ुलामी की जंजीरों में बांध कर रखा था. जिस देश से इंग्लैंड का मुकाबला था उस देश का नाम था “भारत”, जी हाँ, अपना भारत. देश को आज़ाद हुए अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ था, देश आजादी के बाद हुए दंगों और पाकिस्तान द्वारा कश्मीर में छदम लड़ाई छेड़े जाने जैसी जटिल चुनौतियों से जूझ रहा था, उस समय अपना देश, कुल मिल कर अति अव्यवस्था का शिकार हुआ पड़ा था. ऐसे में भला कौन हॉकी टीम का साहस बढाने आगे आता. आज मैं आपको लन्दन के वेम्बली स्टेडियम ले कर चल रहा हूँ, जहाँ ये एतिहासिक मैच खेला गयाथा. हमारी हॉकी टीम के सभी 16 खिलाड़ी किसी शूरवीर से कम नहीं थे, उनको ये बात भली भांति मालूम थी की वो भले ही युद्ध के मैदान पर अंग्रेजों को ज्यादा टक्कर नहीं दे सके पर आज वो दिन आ गया था, जब उन्हें एक सच्चे हिन्दुस्तानी होने का क़र्ज़ चुकाना था और हर हाल में खेल के इस मैदान, यानि की वेम्बली के मैदान पर इंग्लैंड को धूल चटानी ही थी और अपने अपमान का बदला लेना था. फिर क्या था, भारत के ये जांबाज़ खिलाडी, इस मैच में, खिलाडी नहीं, अपितु एक योद्धा की भांति उतरे और इंग्लैंड की टीम को 4-0 से एक तरफ़ा शिकस्त दे दी। मुझे लंदन के वेम्बली स्टेडियम में जाने का न केवल अवसर मिला बल्कि 1948 के ओलिम्पिक ध्वज को भी देखने का मौका मिला। ये जीत भारत के लिए अत्यंत असाधारण थी, क्यूंकि भारत ने न केवल आजादी के बाद एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में हॉकी ओलंपिक्स में अपना पहला गोल्ड मैडल जीता था, बल्कि एक ऐसे प्रतिद्वंदी को हराया था जिसने हमने कई वर्षों तक कई सारे घाव दिए थे. इस जीत ने जैसे उस घाव पर थोडा मलहम लगा कर हमारी पीड़ा को थोडा कम कर दिया था. भारत की ओर से सर्वाधिक 2 गोल बलबीर सिंह सीनियर जी ने किये थे, और एक एक गोल पट्रीक जेनसन और तरलोचन सिंह जी ने किए थे।97 वर्ष की आयु में बलबीर सिंह जी का पिछले वर्ष स्वर्गवास हो गया। इस वर्ष मोहाली स्टेडियम का नाम उनके नाम पर रखा गया है। मुझे कई बार बलबीर सिंह साहब से आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। एक मुलाकात में उन्होंने बताया कि जब इस ऐतिहासिक मैच की चर्चा शुरू हुई तो उनकी आँखों में चमक आ गयी और बड़े गर्व उन्होंने बताया की जब तिरंगा फहराया जा रहा था तो ऐसा लग रहा था की तिरंगे के साथ साथ वो भी ऊपर जा रहे थे. वाकई ये क्षण न केवल बलबीर सिंह जी बल्कि हर हिन्दुस्तानी के लिए उतने ही महत्वपूर्ण हैं।आज की युवा पीढ़ी आज के युवा खिलाडियों से तो भली भांति परिचित हैं, पर उन्हें हमारे स्वर्णिम इतिहास और पुराने खिलाड़ियों से परिचित करवाना हम सभी का कर्तव्य बनता है. जय हिन्द। जय भारत।
On 12 August 1948, there was an incident that made all Indians proud. More than one million viewers gathered at Wembley Stadium in London to watch the Summer Olympics hockey final match. Most of the viewers were from Britain, why not, after all, their own country i.e. England was playing in this final. England was colliding with a country that it had tied in chains of slavery for almost 200 years. The name of the country where England was competing was “India”, Yes, our India.It was not even a year since the country’s independence, the country was struggling with the riots after independence and complex challenges such as Pakistan’s pseudo war in Kashmir, at that time our country, was a victim of extreme chaos. Who would come forward to encourage the hockey team in this way? Today I’m taking you to Wembley Stadium in London where this historic match was played.All the 16 players of our hockey team were no less than a hero, they knew it well that they could not hit the British on the battlefield but today the day came when they had the debt of being a true Indian Had to pay and in every recent playground, England had to dust off the Wembley field and revenge for their insults. What was it then, these brave Indian players, in this match, not players, Apitu came down like a warrior and defeated England team 4-0 one-way. Not only did I get to visit Wembley Stadium in London but also the 1948 Olympic flag.This victory was extremely extraordinary for India, as India won its first gold medal in the hockey Olympics as an independent nation since independence, but defeated an opponent who gave many injuries for many years. This victory had reduced our pain a little by applying some ointment on that wound. The most 2 goals from India were scored by Balbir Singh Sr. ji, and each goal was scored by Patrick Jenson and Tarlochan Singh ji.Balbir Singh died last year at the age of 97 years. This year the Mohali stadium has been named after them.I have been fortunate to receive blessings from Balbir Singh Sahab many times. In a meeting, he said that when the discussion of this historic match started, his eyes were sparkled and very proud that when the tricolor was being hoisted, it looked like they were going up along with the tricolour. Really these moments are equally important for not only Balbir Singh ji but for every Indian.Today’s young generation is well familiar with today’s young players, but it is our duty to introduce them to our golden history and old players.Hail India. Hail India.