क्रांतिकारी “बटुकेश्वर दत्त जी” की पुण्य तिथि

आज एक ऐसे क्रांतिकारी को स्मरण करते हैं, जिन्होंने बड़ी निर्भीकता से अंग्रेजी सरकार को एक बड़ी चुनौती दी। शहीद ए आज़म भगत सिंह के मित्र व करीबी साथी, जी हां मैं बात कर रहा हूँ , बटुकेश्वर दत्त की, आज उनकी पुण्य तिथि है। बटुकेश्वर, केंद्रीय असेंबली में बम फोड़ते वक़्त भगत सिंह के साथ ही थे। इस घटना ने अंग्रेजी सरकार को पूरी तरह से हिला दिया था।

आज उनकी पुण्य तिथि पर हम सब उन्हें याद करें,नमन करें उन्हें श्रद्धा के पुष्प अर्पित करें व आज की युवा पीढ़ी को उनके बारे में बताएं।

हुसैनीवाला, फिरोज़पुर पंजाब में बने शहीदी स्थल पर बटुकेश्वर दत्त जी की समाधि है । यही वह स्थान है जहां भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव एवं भगत सिंह जी की माताजी विद्यावती जी की भी समाधि है। वर्ष 1965 में बटुकेश्वर दत्त जी का अंतिम संस्कार उनकी इच्छा अनुसार शहीदी स्थल पर ही किया गया।

ऋणी राष्ट्र की ओर से बटुकेश्वर दत्त को शत शत नमन। जय हिन्द।

Leave a Reply