कारगिल युद्ध के एक नायक कैप्टेन मनोज पांडेय को नमन

मित्रों सुप्रभात

आज समय है कारगिल युद्ध के एक नायक कैप्टेन मनोज पांडेय को याद करने का उन्हें नमन करने का। कारगिल युद्ध में मनोज कुमार पांडेय ने अदम्य साहस व वीरता का परिचय देते हुए शत्रु के दांत खट्टे कर दिए और बटालिक सेक्टर के खालूबर रिज पर तिरंगा फहरा दिया। इस पराक्रम में उन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। इन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया।

*आज इस शूरवीर की जन्म जयंती है*। वर्ष 2007 में मुझे बटालिक में जा कर नमन करने का सौभाग्य मिला जहां मनोज पांडेय शहीद हुए थे।

ऋणी राष्ट्र की ओर से इस महावीर को शत शत नमन।

Leave a Reply