कल यानि कि 19 दिसंबर को काकोरी कांड के तीन नायक अशफ़ाक़ उल्लाह खां, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल और रोशन सिंह का शहीदी दिवस है। उन्हें अंग्रेज सरकार ने फाँसी पर चढ़ा दिया था।
इस अवसर पर आज मैं आपको उत्तर रेलवे के काकोरी स्टेशन ले कर चल रहा हूँ जहां भारत माता के शूरवीरों ने इस ऐतिहासिक घटना को अंजाम दिया था। मुरादाबाद मंडल के अंतर्गत आने वाला ये छोटा सा स्टेशन आज भी इतिहास के पन्नों पर अमिट यादें छोड़े हुए है। यहाँ की भूमि पर कदम रखते है अनायास वो सभी दृश्य आंखों के सामने घूमने लगते हैं जिसमें हमारे क्रांतिकारी सरकारी ख़ज़ाने से लदी रेल गाड़ी को लूट रहे हैं। ये सब कुछ याद कर मैं अत्यंत भावुक हो उठा हालांकि इस पुण्य धरती पर पहले भी नमन करने का अवसर प्राप्त हुआ है पर यहां आने के बाद सर श्र्द्धा से झुक जाता है।
इन सभी शूरवीरों को शत शत नमन।
जय हिन्द।