अमर शहीद सुखदेव की जन्म जयंती

दोस्तों आज अमर शहीद सुखदेव की जन्म जयंती है। इस अवसर मै आपको ले कर चल रहा हूँ अमर शहीद सुखदेव थापर के जन्मस्थान यानि की उनके पुश्तैनी मकान जो की लुधियाना शहर में चोडा बाज़ार के नौ घरा क्षेत्र में बना हुआ है. भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भला कौन हिन्दुस्तानी नहीं जानता इनकी शहादत के कर्ज़दार हम सभी हैं.

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव तीनों न केवल अभिन्न मित्र थे अपितु देश पर मर मिटने का जज़बा भी इन तीनों में बराबर भरा हुआ था. भगत सिंह की ही भांति मात्र 23 वर्ष की आयु में फांसी का फंदा चूमने वाले सुखदेव को मेरा शत शत नमन. आप भी कभी लुधियाना जायें तो इस पावन तीर्थ पर सीस नवाने अवश्य जाएँ.अमर शहीद सुखदेव को शत शत नमन। जय हिन्द।

Leave a Reply