कल शहीद ए आज़म भगत सिंह की जन्म जयंती है। इस वीडियो में जानिए भगत सिंह को फांसी देने के बाद क्या हुआ था भगत सिंह के पार्थिव शरीर का, कहाँ हुआ उनका दाह संस्कार और कहां है उनकी समाधि।
कहाँ है उनका पुश्तैनी घर और कहां रखा है भगत सिंह का अस्थि कलश और उनके ख़ून से सना अख़बार। न केवल स्वयं देखें अपितु अपने बच्चों को भी अवश्य दिखाएं। भारत के हर बच्चे को इनकी बलिदान गाथा से परिचित होना चाहिए।
जय हिन्द।