आज़ादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर मेरा ये वीडियो समर्पित है हमारे राष्ट्र ध्वज को।
इस वीडियो के माध्यम से मैंने ये अभियान चलाया है कि हम जब भी तिरंगे को देखेंगे उसे सैल्युट करेंगे सम्मान प्रकट करेंगे। लाखों लोगों ने इसी तिरंगे की आन बान और शान की खातिर अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। सही अर्थों में ये उन्ही सभी को हमारी श्रद्धांजलि होगी। आशा है, आप मेरे इस अभियान का हिस्सा बनना पसंद करेंगे।
अगर वीडियो अच्छा लगे तो लाइक करें कमेंट में जय हिंद लिखें और आगे सांझा अवश्य करें।
जय हिंद।