आज कारगिल युद्ध के एक महानायक कैप्टेन अनुज नैय्यर की जन्म जयंती है। युद्ध के दौरान अभूतपूर्व साहस और शौर्य का परिचय देते हुए इस शूरवीर न केवल नौ पाकिस्तानियों को मार गिराया बल्कि अपने नेतृत्व कौशल, बुद्धिमता और वीरता के दम पर मश्कोह घाटी में विजय पताका फहरा दी।
इस कार्यवाही में कैप्टेन अनुज नैय्यर ने देश की अस्मिता के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दे दिया। इस शूरवीर बलिदानी को ऋणी राष्ट्र की ओर से शत शत नमन। जय हिंद।
उनकी सम्पूर्ण जीवन गाथा को जानने के नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।