श्री कृष्ण जन्मोत्सव के पावन पर्व पर दर्शन कीजिए श्री कृष्ण के एक ऐसे अनूठे मंदिर के जो लगभग 5000 वर्ष प्राचीन है और केरल के गुरुवायुर में स्थित है। यहां स्थापित मुख्य अर्च विग्रह (मूर्ति) को द्वारकाधीश से लाया गया था। तो दर्शन कीजिए इस अत्यंत पवित्र स्थली के जिसकी गणना श्री कृष्ण के प्रमुख मंदिरों में होती है।
जय श्री कृष्ण।