महान क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा जी की जन्म जयंती

आज महान क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा जी की जन्म जयंती है। इनका जन्म आज ही के दिन यानि की 18 सितम्बर 1883 को अमृतसर के एक संपन्न परिवार में हुआ।

मदन लाल ढिंगरा ने लन्दन में कर्जन वायली की हत्या कर देश में सनसनी फैला दी। वो 1905 में लन्दन में इंडिया हाउस में श्याम जी कृष्ण वर्मा और वीर सावरकर से जुड़ गए। असल में लन्दन में वो उच्च शिक्षा प्राप्त करने गए थे। अमृतसर में उनके पिता जी मुख्य सिविल सर्जन थे. उन्होंने मदन लाल को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए लन्दन भेजा ओर वहां वो वीर सावरकर और श्याम जी कृष्ण वर्मा जैसे महान क्रांतिकारियों के संपर्क में आ गए।

सावरकर ने ही मदनलाल को “अभिनव भारत” नामक क्रान्तिकारी संस्था का सदस्य बनाया और हथियार चलाने का प्रशिक्षण भी दिया। ढिंगरा उस समय लन्दन के इंडिया हाउस में ही रह रहे थे, जो क्रांतिकारियों को एकजुट करने का मुख्य केंद्र था। एक के बाद एक भारतीय क्रांतिकारियों को फाँसी पर चढ़ाने के कारण इन सभी में भारी आक्रोश था और फिर एक जुलाई 1909 को कर्ज़न वायली इंडियन नेशनल एसोसिएशन के कार्यक्रम में भाग लेने आए तो मदन लाल धींगरा ने पांच गोलियां उनके चेहरे पर मार दी।

आख़िरकार 29 अगस्त 1909 को मदन लाल धींगरा को फाँसी दी दी गयी. इनकी क्रन्तिकारी गतिविधियाँ इनके घर वालों को पसंद नहीं आई और इनके पिता जी ने बाकायदा अख़बार में इश्तिहार दे कर अपना और अपने परिवार का इनसे सम्बन्ध विच्छेद कर लिया।

मुझे लंदन के इंडिया हाउस के दर्शन करने का सौभाग्य मिल चुका है जो कभी मदन लाल ढींगरा जी की कर्मभूमि था।

अमृतसर के मुख्य चौराहे पर इनकी आदम कद मूर्ति लगाई है और अमृतसर के बस अड्डे का नाम भी इन्ही पर रखा गया है. इस महान क्रन्तिकारी को शत शत नमन।

जय हिन्द।

Leave a Reply