जलियाँवाला बाग हत्याकांड और कारगिल युद्ध के सात जाँबाजों की शौर्यागाथा को रेखांकित करती आठ चित्र-कथाएँ प्रकाशित हुई हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रकाशित इस चित्र-कथा शृंखला में #कैप्टनसौरभकालिया, #कैप्टनविक्रमबत्रा, #कैप्टनअनुजनैय्यर, #कैप्टनमनोजपांडेय, #कैप्टनविजयंतथापर, #ग्रेनेडियरयोगेन्द्रसिंहयादव और #राइफलमैनसंजयकुमार की युद्ध के दौरान शौर्यपूर्ण उपलब्धि और उनके जीवन चरित का रोमांचित करने वाला वर्णन देखने को मिलता है।

चित्रकथा विधा का सामान्य लक्ष्य चित्र और पाठ के सहारे बेहतर सम्प्रेषण प्रदान करते हुए बालकों और किशोर वर्ग को विशेषतः इतिहास से परिचित करना और उत्प्रेरित करना होता है। हम आशा करते हैं कि यह चित्रकथाएँ इस उद्देश्य में पूर्णत सफल होंगी। प्रकाशन संस्थान ने स्पष्टतः विद्यार्थी वर्ग को प्रमुखता से लक्षित करके उनके लिए विशेष दरों की घोषणा भी की है.इस विशिष्ट विधा को वीरगाथाओं से पुष्ट करने और आगे बढ़ाने के लिए लेखक और प्रकाशक दोनों को बधाई और साधुवाद!

ऋषिराज की पुस्तक कारगिल और देशभक्ति के पावन तीर्थ से प्रेरित यह नवल प्रयास निश्चय ही सराहनीय है.

Leave a Reply