नडा बेट (Nadabet) गुजरात के बनासकांठा (banaskantha) जिले में स्थित है. गुजरात का पर्यटन विभाग और @BSF India मिलकर यहाँ सीमा दर्शन कार्यक्रम का आयोजन करते है।
ये (Nadabet) सम्पूर्ण इलाका सीमा सुरक्षा बल के नियंत्रण में आता है, जो की भारत की फर्स्ट लाइन ऑफ़ डिफेन्स है.
यहाँ (Nadabet) ऐसा लगता है मानो आसमान धरती से मिल रहा है, गगन धरा को चूम कर इस इलाके के नैसर्गिक सौन्दर्य में चार चंद लगा देता है, ये स्थल जितना सुन्दर दिखाई देता है मौसम के कारण उतना ही खतरनाक भी है. गर्मियों में यहाँ का तापमान 50 डिग्री हो जाता है तो सर्दियों में लुडक कर 3 डिग्री तक पहुँच जाता है. कितनी असमानता है सर्दियों और गर्मियों के तापमान में. लेकिन फिर भी हमारे सीमा रक्षक सदैव सतर्क है, देश की सुरक्षा के लिए.