आज काकोरी कांड के नायक पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जन्म जयंती है। इनका जन्म आज ही के दिन यानि की 11 जून 1897 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था। बिस्मिल चाहते थे की उनका जन्म हर बार भारत में ही हो और हर बार भारत माता के चरणों में अपना जीवन बलिदान करने का अवसर प्राप्त हो। स्वतंत्रता संग्राम में इस महा नायक का योगदान सदैव स्मरण रहेगा।
भारत माता के इस शूरवीर पुत्र को ऋणी राष्ट्र की ओर से शत शत नमन।
“सरफ़रोशी की तम्मना अब हमारे दिल में है, देखना है ज़ोर कितना बाजुए कातिल में है”
जय हिन्द।