कारगिल युद्ध के नायक अमर शहीद कैप्टेन मनोज कुमार पांडेय को नमन

पिछले सप्ताह अपने लखनऊ प्रवास के दौरान कारगिल युद्ध के नायक अमर शहीद कैप्टेन मनोज कुमार पांडेय के घर जा कर उनके परिवार को नमन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मात्र 24 वर्ष की अल्पायु में कैप्टेन मनोज पांडेय लखनऊ के रहने वाले थे।

कैप्टन मनोज पांडे, को युद्ध के दौरान बटालिक सेक्टर के ज़ुबेर टॉप क्षेत्र में अभूतपूर्व वीरता एवं अदम्य साहस दिखाने के लिए मरणोपरांत ‘परम वीर चक्र’ से नवाज़ा गया था.

उनके कहे गए शब्द आज भी बहुत प्रसिद्ध है-

*” यदि अपना शौर्य सिद्ध करने से पूर्व मेरी मृत्यु आ जाए तो ये मेरी कसम है की मैं मृत्यु को ही मार डालूँगा.”*

कैप्टन मनोज कुमार पांडे(1/11 गोरखा राइफल्स) सदा हमारे हृदय में निवास करते रहेंगे।

Leave a Reply