अत्यंत शक्तिशाली शक्ति पीठ ‘विंध्यवासिनी’

आज माँ दुर्गा का तीसरा नवरात्र है इस अवसर पर मैं आपको अपनी सीरीज की कड़ी में तीसरी शक्ति पीठ ले कर चल रहा हूँ।

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर माँ दुर्गा की एक अत्यंत शक्तिशाली शक्ति पीठ है जिसका नाम है ‘विंध्यवासिनी’। माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करने की आस पूरी हुई वर्ष 2017 में। मैं मित्रों सहित प्रयाग राज (उस समय का इलाहाबाद) उतरा और वहाँ से सड़क मार्ग द्वारा करीब दो घंटों में विंध्यवासिनी पहुंच गया। प्रयाग राज से विंध्यवासिनी की दूरी 84 किलोमीटर है।

ऐसी मान्यता है की ये स्थल माँ का निवास है जिसकी वजह से इसे जागृत शक्तिपीठ भीबकह जाता है। मारकंडेय पुराण द्वारा वर्णित दुर्गा सप्तशती के ग्याहरवें अध्याय में माँ ने देवताओं को आश्वस्त किया है की वो विंध्याचल में ही वास करेंगी। इसके अतिरिक्त कई अन्य धर्म शास्त्रों में माँ विंध्यवासिनी का उल्लेख मिलता है।

तो आप कब जा रहें हैं माँ विंध्यवासिनी के दर्शन करने??

जय माता दी।

Leave a Reply