आज महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127 वीं जन्म जयंती है। उनका जन्म आज ही के दिन यानि की 23 जनवरी वर्ष 1897 को कटक उड़ीसा में हुआ था।
इस पावन मौके पर मैं आपको नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के निवास (नेताजी भवन) जो की अब एक म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया है, वहां ले कर चलता हूँ. इसका निर्माण 1909 में नेताजी के पिता जी श्री जानकीनाथ बोस ने करवाया था. ये भवन कोलकाता के लाला लाजपत राज मार्ग (सिरानी) पर स्थित है. इस इतिहासिक भवन में नेताजी का दफ्तर, उनका शयन कक्ष और उनके द्वारा इस्तेमाल किये गए वस्त्र और उनकी बहुत से पुरानी तस्वीरें सहेज कर रखी गईं हैं. यहाँ हमें नेताजी के उज्जवल अतीत की झलक मिलती है. सुभाष बाबू द्वारा पहनी गयी “आजाद हिन्द फौज” की वर्दी भी यहाँ रखी है।
1941 में नज़रबंदी से बचने के लिए सुभाष बाबू बर्लिन के लिए यहीं से निकले थे। वो जिस कार में गए वो आज भी यहां सहेज कर रखी गयी है।
एक ज़माने में यहाँ महात्मा गाँधी और नेहरु भी आ चुके हैं. वर्ष 2007 में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिज़ो आबे भी यहाँ पधार श्रद्धांजलि दे चुके हैं।
भारत माता के इस महान सपूत को ऋणी राष्ट्र की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि।